बुलंदशहर : भूसे के दो बिटोरे में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग

बुलंदशहर। चोला थाना क्षेत्र से हैं। जहां खानपुर गांव में भूसे से भरे दो बिटोरो में संदिग्ध हालातों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। भूसे के बिटोरो में लगी आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और आग में सारा भूसा जलकर खाक हो गया। भूसे के जलने से किसान का भारी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है भूसे की बिटोरो में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी थी और आग के चलते दोनों बिटोरो में रखा हुआ भूसा जलकर खाक हो गया। वहीं आग की सूचना पर चोला थाना पुलिस व डायल 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। भूसे के बिटोरो में लगी आग पर ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने काबू पाने का प्रयास किया था। दमकल विभाग को भी आग की सूचना दी गई थी। जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया गया था। लेकिन तब तक पीड़ित किसान को भूसे में लगी आग से भारी नुकसान हो चुका था।

पीड़ित किसान परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर भूसे के बिटोरो में आग कैसे लगी थी कहीं ये किसी की कोई साजिश तो नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories