
बुलंदशहर। जिले में बच्चों को लेकर हुए विवाद का रूप गंभीर अपराध में बदल गया। इसमें दोनों पक्ष भीड़ गए और लाठी-डंडे चले, जिससे 18 वर्षीय युवक की जान जाने का खतरा भी पैदा हो गया है। पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव धाकड़ में, बच्चों के खेल के दौरान नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भी इसमें शामिल हो गए। मामूली बात को लेकर बढ़े इस विवाद में दोनों पक्षों ने लात-घूसों और लाठी-डंडों का सहारा लिया। इस घटना में दिलशान नाम के 18 वर्षीय युवक को पीठ में गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस पूरे प्रकरण में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Patna : दनियावां में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, गंगा नहाने जा रहें सात लोगों की दर्दनाक मौत