बुलंदशहर : मुठभेड़ में मोटर चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

गुलावठी, बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम ने मोटर चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शातिरों से चोरी हुआ सामान व पिकअप वाहन भी बरामद किया है।

सीओ पुलिस पूर्णिमा सिंह ने बताया कि गुलावठी कोतवाल सुनीता मलिक व स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी टीम के साथ बीती रात फकाना नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तब ही एक संदिग्ध पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक तेजी से वाहन को दौड़ाने का प्रयास करने लगा।

इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ली तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जबावी कार्रवाई में बदमाश इस्तकार उर्फ इस्ते थाना हापुड़ देहात के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जबकि सद्दाम निवासी सुल्तानपुर हापुड़ देहात भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुलावठी में की थीं मोटर चोरी की घटना

गुलावठी कोतवाल ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 व 20 अप्रैल 2025 को गुलावठी क्षेत्र में मोटर चोरी की घटना इन शातिरों ने अपने गैंग के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने शातिरों से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू, पिकअप वाहन, 19 किलो तांबे का तार, 16 लोहे के गार्टर बरामद किए हैं। इस्तकार पर गुलावठी व हापुड़ देहात में 8 मुदकमे तो सद्दाम पर 6 मुकदमे हापुड़, सिकंद्राबाद, हाफिजपुर में दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें