
बुलंदशहर। थाना पहासू इलाके में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से हुए। थाना पहासू पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली बदमाशों की पहचान बहुचर्चित लुटेरे ईरानी गैंग के सदस्यों के रूप में हुई है।
इन्हीं बदमाशों ने दिनांक 06-04-2024 को कस्बा पहासू इलाके में स्वर्णकार की दुकान से 21 सोने की अंगूठी लेकर हुए थे फरार। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस वह दो खोखा कारतूस 21 सोने की अंगूठी, 60 ग्राम सोना और एक मोटरसाइकिल को किया बरामद। दोनों बदमाशों के नाम सादिक व समीर बताए जा रहे हैं। दोनों बदमाशों पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।