
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध तमंचे सहित लूटी हुई बाइक आदि बरामद हुई है।
कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान, एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का इशारा किया गया था। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के बाद बदमाशों की पहचान आलम पुत्र नासिर और इरफान पुत्र इस्तर निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। इन दोनों के ऊपर लगभग एक दर्जन विभिन्न अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
बदमाशों से पीली धातु की एक लूटी हुई चेन, दो तमंचे, और एक अपाचे बाइक भी बरामद हुई है।