
- पुलिस की गोली से दोनों हुए घायल
बुलंदशहर । चलती कार में नाबालिग को हवस का शिकार बनाने वाले तीन में से दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से गैंगरेप के आरोपी गाज़ियाबाद निवासी गौरव और सूरजपुर निवासी संदीप घायल हुए है। दोनों आरोपियों ने अपने साथी अमित के साथ मिलकर नाबालिग से चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। ग्रेटर नोएडा से नाबालिग और उसकी दोस्त को नौकरी का झांसा देकर साथ लाये थे आरोपी।
आरोपियों ने नाबालिग की सहेली को चलती कार से मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में धक्का देकर उतारा था मौत के घाट। बुलंदशहर के खुर्जा में बमुश्किल आरोपियों के चुंगल से बचकर किसी तरह थाने पहुंची थी पीड़िता।पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ करके किया गिरफ्तार, मुख्यारोपी अमित की तलाश जारी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। खुर्जा व अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम से हुई दोनों गैंगरेप के आरोपियों से मुठभेड़ हुई थी।
यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/