
बुलंदशहर। जिले में कोतवाली देहात पुलिस ने थार गाड़ी से कुचल कर महिला की हत्या करने व तीन लोगों को घायल करने की घटना में शामिल 2 आरोपियों प्रियांशु व अतुल को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात के सुनेहरा गांव में मामूली विवाद में थार कार से युवकों द्वारा 4 लोगों को कुचला गया था। जिसमें महिला शीला की मौत हुई थी व 3 लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने घटना में शामिल प्रियांशु व अतुल को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस घटना में शामिल इनके अन्य साथियों को तलाश कर रही है।