बुलंदशहर : एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार

  • आरोपियों से तीन कार्ड ,एक चाकू, लोहे की रोड ,6400 बरामद

बुलंदशहर, सिकंदराबाद । एटीएम बूथ से अनोखे ढंग से पैसे उड़ाने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार।खाता धारक को गुमराह करने के लिए मशीन से पैसा बाहर आने वाले स्थान पर आरोपी लोहे की पट्टी लगा देते थे। कॉल कनेक्ट करके अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन करके बूथ में लगे बॉक्स में छिपा देते थे आरोपी।

पैसा रास्ते में रुकने पर पर उसी मोबाइल पर कंप्यूटर जैसी भाषा बोलकर उपभोक्ता को आश्वस्त करते थे आरोपी। पीड़ित द्वारा एटीम बूथ से बाहर जाने पर पट्टी हटाकर उसका पैसा ख़ुद निकाल लेते थे शातिर।

आरोपियों से 3 कार्ड, एक चाकू, घटना करने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की पट्टी व 6400 रुपये बरामद। तीनों शातिरों की गिरफ्तारी के बाद अलग अलग जगह हुई कई वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया। सिकंदराबाद पुलिस ने दिल्ली निवासी शातिर शमीम, दानिश और मुजाहिद किये गिरफ्तार।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई