अपना शहर चुनें

बुलंदशहर: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिवारों में मचा कोहराम

बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र से है। जहां रविवार की देर रात को अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर गांव अमरपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। बाइक पर सवार 3 युवकों की इस हादसे में की मौत हो गई है। बताया जा रहा है एक युवक की मौके पर तो दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

बताया जा रहा है।बीती रात बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे। तभी कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। हादसे में अनूपशहर निवासी शहनवाज पुत्र अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि घायल अली पुत्र कबीरुद्दीन और माफियांन पुत्र सत्तार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सड़क हादसे की जांच में जुटी हुई है। वहीं तीनों युवकों की मौत से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई