
बुलंदशहर: खबर जनपद बुलंदशहर से है। जहां गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने रिलायंस जिओ के टावर को अपना निशाना बनाया है। आपको बता दे चोरों ने रिलायंस जिओ टावर से नेटवर्क की मशीन को चोरी कर लिया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है चोरों ने इस टावर को तीसरी बार अपना निशाना बनाया है इससे पहले भी चोरों द्वारा इस टावर पर दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। और अभी तक पहले हुई दो चोरी की घटनाओं का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है वहीं अब तीसरी बार चोरों ने इस टावर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए के उपकरण जिओ टावर से चोरी कर ले गए हैं।
आपको बता दे 11 तारीख में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और कंपनी के कर्मचारियों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने कई दिन बाद इस चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज किया है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर बार-बार इस जिओ टावर को चोर अपना निशाना क्यों बना रहे हैं और दो बार पहले हो चुकी चोरी की घटनाओं में अभी तक पुलिस कोई खुलासा क्यों नहीं कर पाई है ?
अब देखना होगा अब तीसरी बार हुई इस चोरी की घटना का पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है। जिओ टावर के टेक्नीशियन मनोज राघव ने बताया है इससे पहले भी चोरों ने दो बार इस टावर को निशाना बनाया था और लाखों रुपए के उपकरण पहले भी चोरी हो चुके हैं अब तीसरी बार चोरों ने इस टावर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।