
बुलंदशहर। खबर जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र से है। जहां गुलावठी कस्बे में दिनदहाड़े व्यापारी के मकान को चोर ने निशाना बनाया है और घर में रखी सवा लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर चोर फरार हो गए है।
आपको बता दें गुलावठी के अनाज मंडी में रहने वाले व्यापारी पुरुषोत्तम चौधरी के घर पर चोरी की वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है जिस समय चोरी की घटना हुई उस समय पुरुषोत्तम चौधरी परिजनों के साथ मंदिर गए हुए थे। और जब वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सवा लाख रुपए गायब मिले इसके बाद पीड़ित ने गुलावठी कोतवाली में सूचना दी, मौके पर खुद गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया है।
फिलहाल पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कस्बे में चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है जिससे चोरों के हौसले बुलंद नजर आते हैं।