बुलंदशहर : ड्रोन चोरों की अफवाहों के बीच संदिग्धों को टोकना युवक को पड़ा भारी, सिर में गोली मारकर की हत्या

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में रात के समय संदिग्धों को टोकने पर अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए हैं। घटना औरंगाबाद थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है। अपने दोस्त जितेंद्र के साथ घर लौट रहे संजय की दो संदिग्धों को टोकने पर गोली मारकर हत्या की गई है। रास्ते में घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को टोकने पर एक ने संजय को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। औरंगाबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल और खोखा कारतूस बरामद किया है।

बता दें कि मृतक की पत्नी और बच्चे ग़ाज़ियाबाद में रहते हैं। मृतक संजय गांव में अपनी मां के साथ रह रहे थे। हत्या की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।एसएसपी दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है। पूरी घटना थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद की बताई जा रही है।आपको बता दे आजकल संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए जाने को लेकर लोगो में दहशत का माहौल है। और कई जगह ड्रोन चोरों के शक को लेकर जनपद में भी कई जगह मारपीट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। और अब इस बीच संदिग्धों को टोकने पर हत्या की ये बड़ी घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड को लेकर जल्द खुलासे की बात कह रही हैं।

यह भी पढ़े : रूस से तेल नहीं खरीदने के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत की तारीफ, कहा- ‘ये बेहतर कदम है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें