
बुलंदशहर। खबर जनपद बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा हरनाथपुर से है। जहां चोरों का आतंक देखने को मिला है चोरों ने एक पुलिसकर्मी सहित दो घरों को अपना निशाना बनाया है और लाखों की नगदी व लाखों के आभूषण ले उड़ हैं।
आपको बता दे कोटा हरनाथपुर गांव के रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह ने गुलावठी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है, कि देर रात में अज्ञात चोरों उनके घर में आए और संदूक का ताला तोड़कर 4 लाख कैश लाखों के आभूषण व एक अन्य जगह रखे हुए ₹4 हजार रूपए चोरी कर ले गए। साथ ही उनके पड़ोस में रहने वाली मधु देवी के घर को भी चोरों ने अपने आप निशाना बनाया है जहां से उनके सोने के कुंडल कीमत करीब 80 हजार रुपए को भी चोरी कर फरार हो गए हैं।
वहीं पीड़ित की तहरीर पर गुलावठी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। गांव में एक रात में हुई दो घरों में हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।अब देखना है गुलावठी पुलिस कब तक चोरों को पकड़ पाती है। और इन दो घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर पाती है।










