बुलंदशहर : 40 लाख की चोरी, गांव में फैली सनसनी, पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

बुलंदशहर। पहासू थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि करीब 40 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है।

बता दें कि देर रात चोरों ने घर में प्रवेश किया और कमरों में सो रहे हैं। परिजनों के कमरों की बाहर से कुंडी बंद कर दी। उसके बाद चोरों ने घर के अंदर अलमारी, सूटकेस के ताले तोड़कर घर में रखी 4 लाख की नगदी 30 तोले सोना के आभूषण 500 चांदी के सिक्के व अन्य आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गए हैं।

वहीं, जब सुबह परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए हैं। वहीं चोरी की बड़ी वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। पूरी घटना पहासू थाना क्षेत्र के कसूमी गांव की बताई जा रही है। इतनी बड़ी चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हुई है और चोरी इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, 40 लाख की चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है और बड़े ही आसानी से फरार हो गए हैं। अब देखना है कि पुलिस कब तक इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर पाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर