
बुलंदशहर। मामला जहांगीराबाद के जनता इंटर कालिज का है जहाँ सिर पर शिखा रखने से गुस्साए प्रिंसिपल पर छात्र को क्लास से निकालकर स्कूल से भगाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार छात्र के परिजनों का आरोप है कि जनता इंटर कालिज के प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल ने सिर पर शिखा रखने को लेकर छात्र को क्लास से निकालकर स्कूल से भगा दिया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल कायदे से चलेगा। लंबे बाल ये शिखा रूप नहीं है। इससे बच्चों में झगड़े के दौरान चोट लगने की सम्भावना रहती है। तो वही पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि वह छात्र की शिखा नहीं कटवाएंगे। फिलहाल मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।