
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है जहां खुर्जा थाना देहात व अरनिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से हुई मुठभेड़ के बाद चार शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन गोकश घायल हुए हैं। वहीं इनका 5 वा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पकड़े गए गोकशों से तीन तमंचे,एक कार,दो बाइक, दो जिंदा गौवंश, पशु कटान के उपकरण व नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।
आपको बता दे खुर्जा थाना देहात पुलिस लखावटी रोड स्थित बाग के पास चैकिंग कर रही थी तभी बाग में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो गोकशी का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देखकर गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो गोकश घायल हुए व उनके एक साथी को मौके से पकड़ा गया। वहीं दो गोकश बाइक पर सवार होकर अरनिया क्षेत्र की तरफ भाग निकले। खुर्जा थाना देहात पुलिस की सूचना पर अरनिया पुलिस ने बाइक सवार गोकशों की घेराबंदी की जिस पर बाइक सवार गोकश बदमाशों ने अरनिया पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश को गोली लगी व एक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया है। दोनों थाना पुलिस की मुठभेड़ में कुल चार गोकश बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से तीन को गोली लगी है। व इनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया है। दो थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद चार शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से दो जिंदा गोवंशो को बचाया गया है। साथ ही तीन तमंचे, एक कार, दो बाइक, पशु कटान के उपकरण, व पशुओं को बेहोश करने वाली नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।
इन चारों शातिर गोकशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाशों के नाम वसीम,आरिफ,अकरम व असलम है। जिनमें से तीन बदमाश बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली व एक बदमाश अलीगढ़ जनपद के टप्पल का रहने वाला है।












