
बुलंदशहर। जिले के नरसेना थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम चंदीयाना में बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग की है।
हालांकि गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी है। फायरिंग के साथ-साथ दबंगों ने मारपीट भी की है जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि नरसेना थाना क्षेत्र के गांव चंदीयाना में बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की और जमकर मारपीट की है फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल हो गया।
वहीं, फायरिंग की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मारपीट व फायरिंग की इस पूरी घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है पुलिस का कहना है कि एक आरोपी हिरासत में है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।