
बुलंदशहर/ सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने शटर तोड़ गैंग के दो शातिर सदस्यों को काबू किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक और चोरी की बैटरी बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों में सचिन पुत्र पप्पू निवासी ग्राम झगड़ा थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद और योगेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम ढूडरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज शामिल हैं। सचिन पर क़रीब डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं जबकि योगेश पर 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
24 घंटे पहले पकड़े जा चुके हैं गैंग के चार सदस्य
गौरतलब है कि पुलिस ने 24 घंटे पहले ही इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल और एक स्विफ्ट कार बरामद की थी।

चोरी की घटनाएं
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग गाडी लेकर रात्रि में आस पास के जनपदों में घूमते रहते हैं और बन्द दुकानों व मकानों के ताले व शटर तोडकर बैट्री, नगदी व अन्य सामान चोरी करते हैं। अभियुक्तों ने दिनांक 02.08.2025 की रात्रि में जनपद मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान में चोरी करने की घटना कारित की थी। इसके अलावा भी कई अन्य घटनाओं में अभियुक्तों का हाथ होने की बात सामने आई है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 बाइक (अपाचे) (बिना नम्बर), 2500/- रूपये नकदी(चोरी के) और 01 बैटरी(चोरी की) बरामद की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में अनिल कुमार शाही निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद, उ0नि0 नीरज शर्मा, उ0नि0 रघुवीर सिंह, उ0नि0 दल सिंह, उ0नि0 यतेन्द्र शर्मा, है0का0 कपिल, है0का0 प्रवेश कुमार, का0 रोहित और का0 सुमित की अहम भूमिका रही।
यह भी पढ़े : आज भारत-रूस के बीच हो सकती है बड़ी डील? पुतिन से मिलने रूस पहुंचे अजीत डोभाल, पीछे से ट्रंप ने भी भेजा राजदूत