
बुलंदशहर/सिकंदराबाद। पुलिस ने देर रात हाईवे पर तीन बदमाशों से मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक कुख्यात लुटेरा अब्दुल उर्फ शारिक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी राशिद उर्फ दंगल और अल्ताफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए आभूषण, 37 हजार रुपये नकद, तीन तमंचे, दो बिना नंबर की बाइक और करीब पांच किलो तांबे का तार बरामद किया है।
बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश अब्दुल के खिलाफ अकेले 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसका नाम गैंगस्टर एक्ट में भी शामिल है। गिरफ्तार बदमाशों पर बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ समेत अन्य जनपदों में भी कई मामले दर्ज हैं।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी वारदात को टाल दिया। सभी बदमाशों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।