बुलंदशहर: RSS ने गुलावठी कस्बे में किया पथ संचलन, स्वयंसेवकों के देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति समर्पण का दिखा प्रतीक

बुलंदशहर। जिले के गुलावठी कस्बे में आज रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ के स्वयंसेवकों के अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।

पथ संचलन कस्बे रामलीला मैदान से शुरू हुआ व कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में, बैंड की मधुर धुनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए आगे बढ़े। नगर के सम्मानित लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

पथ संचलन के सफल आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन व नागरिकों का सराहनीय सहयोग रहा। पथ संचालन में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी, मंडल महामंत्री अनुराग तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, रामकुमार कौशिक, डाक्टर संचय अग्रवाल, विशाल चौहान, दीपक गोयल,हैप्पी वर्मा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर