
बुलंदशहर। शिकारपुर के सरकारी स्कूल में रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोजेदारों दावत उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दे सरकारी स्कूलों में या सरकारी ऑफिस में बगैर अनुमति के नही हो सकता है निजी आयोजन।
वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है। रोजेदारों की इफ्तयारी का ये वायरल वीडियो शिकारपुर के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।