
बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हैं गुलावठी थाना क्षेत्र में मिट्ठेपुर में करीब 8 से 10 बदमाशों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है चश्मदीदों की माने तो नकाबपोश बदमाशों ने कॉलोनी में सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर बेखौफ अंदाज में डाका डाला।
गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने करीब 4 घंटे तक क्षेत्र में लूटपाट की । साथ ही शातिर बदमाशों के इस गिरोह ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे और उनके DVR भी उखाड़ ली और उन्हें अपने साथ ले गए। बदमाशों द्वारा कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर को भी मौके से उखाड़ कर बेखौफ होकर कई घंटे लूटपाट की है। करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने इससे पहले भी दो बार इस कॉलोनी में घटना करने का प्रयास किया था।
गैंग के बदमाशों द्वारा कॉलोनी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा गया और गन पॉइंट पर करीब 1लाख 15 हजार की नगदी लूट ली गई। चौंकाने वाली बात यह रही की यह पूरी घटना चौकी से महल 200 मीटर दूरी पर हुई और पुलिस को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद से लोगों में रोष है और पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में है कि कई घंटे तक बदमाश इस क्षेत्र में बेखौफ अंदाज में तांडव करते रहे और उन्हें रोकने के लिए न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही कई घंटों तक बदमाशों में किसी का डर नजर आया। जिन्होंने बेखौफ अंदाज में पूरी वारदात को अंजाम दिया
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/