बुलंदशहर : फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारी के घर लूट, बदमाश फरार; जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर : अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र की है, जहाँ अनूपशहर कस्बे के मोहल्ला पोखर में रहने वाले व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर पर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सुबह दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश व्यापारी के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए पीड़ित व्यापारी को नोटिस तामील कराने की बात कही। इसके बाद परिजनों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

व्यापारी के घर से 5 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण लूटकर चारों बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लूटपाट की इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार युवक व्यापारी के यहां पहुंचे थे, जिन्होंने खुद को सीबीआई से जुड़ा बताकर नोटिस तामील कराने की बात कही और परिजनों से 5 लाख रुपये नकद और आभूषण लूटकर फरार हो गए। फिलहाल लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। दिनदहाड़े फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लूट की इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें