बुलंदशहर: रालोद के युवा नेता की हार्ट अटैक से मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के खुर्जा के मदनपुर गांव से हैं जहां रालोद के युवा नेता अमित चौधरी की अचानक हार्ट अटैक होने से मौत हुई है। बताया जा रहा है रालोद नेता अमित चौधरी अपने गांव मदनपुर में घर के बाहर खड़े थे और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया हार्ट अटैक आने से अमित चौधरी जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई है।

हार्ट अटैक यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं अमित चौधरी की मौत से परिजनों में हड़प्पा मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है बताया जा रहा है अमित चौधरी पहले किसी भी दिल की बीमारी से ग्रस्त नहीं थे और उन्होंने अचानक की हार्ट अटैक आया था वीडियो में देखा जा सकता है हार्ट अटैक से कुछ देर पहले अमित चौधरी बिल्कुल सही टहलते हुए नजर आ रहे थे और पास से गुजरने एक व्यक्ति से बातचीत कर नमस्कार भी करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं परिजनों को अमित चौधरी की मौत से गहरा सदमा लगा है और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं अमित चौधरी की अचानक हुई मौत से रालोद नेताओं में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई