बुलंदशहर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन

सिकंदराबाद,बुलंदशहर । रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ के स्वयंसेवकों के अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।

पथ संचलन का प्रारंभ पुराना रोड़ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल से प्रारंभ हुआ और यह नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में, बैंड की मधुर धुनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए आगे बढ़े। गोकुल गंज निवासी वंदना गुप्ता (राष्ट्रीय सेवा समिति) द्वारा मार्ग में अपने सहयोगियों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और अनेक स्थानों पर स्वागत नगरवासियों द्वारा भी किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ राजेश जी (प्रांत शारिरिक प्रमुख,संघ अधिकारियों ने कहा कि पथ संचलन न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण के कार्य में युवाओं को संगठित करने का एक सशक्त माध्यम भी है। संघ का उद्देश्य समाज को संगठित कर राष्ट्र को सशक्त बनाना है।

पथ संचलन के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन और नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। पथ संचालन में नगर के दायित्वान कार्यकर्ता तहसील प्रचारक धर्मेंद्र ,अनिल , डॉ नरेश ,पंकज ,गणेश प्रशान्त, पूरनदत्त , मनोज व भाजपा से विधायक लक्ष्मी राज सिंह,पूर्व विधायक पति देवेंद्र सोलंकी, नवीन शर्मा,नवीन गुप्ता, प. सचिन शर्मा,दिनेश पालीवाल,डॉ प्रदीप दीक्षित, नरेंद्र सैनी, नवीन राजपूत, केशव राम दीक्षित, आकाश लाला, पिंकी वोहरा, अरविंद दीक्षित,समेत सैकड़ों आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें