
Secunderabad, Bulandshahr : नगर के रामलीला मैदान में आज श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननी विधायक लक्ष्मीराज सिंह, चेयमैन डॉ प्रदीप दीक्षित,सचिन शर्मा ने फीता खोलकर और आरती कर रामलीला मंचन का उद्घाटन किया। उनके साथ रामलीला कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने अपने संबोधन में रामलीला मैदान में किए गए बदलावों की प्रशंसा की और कहा कि इस बार का आयोजन बहुत ही शानदार है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रामलीला का मंचन सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों और चरित्र से सीख लेने का अवसर देता है। उन्होंने कहा, “हम सभी को भगवान श्रीराम जैसा चरित्र बनाने का प्रयास करना चाहिए।”
नारद मोह की लीला के साथ हुई रामलीला की शुरुआत
महोत्सव के पहले दिन, रामलीला मंचन की शुरुआत नारद मोह की लीला से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पौराणिक कथा में कलाकारों ने नारद मुनि के अहंकार, उनका वानर मुख प्राप्त करना और भगवान विष्णु को श्राप देने के प्रसंग का शानदार चित्रण किया।
लीला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अहंकार मनुष्य के पतन का कारण बनता है। नारद मुनि को अपनी तपस्या पर घमंड हो गया था, जिसे भगवान विष्णु ने अपनी लीला से दूर किया। इस प्रसंग में कलाकारों का अभिनय इतना प्रभावशाली था कि दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने मैदान पर किए गए बदलावों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया है। महोत्सव के शुभारंभ के लिए सबसे पहले भगवान गणेश की आरती की गई और डॉ प्रदीप दीक्षित द्वारा नारियल फोड़कर शुभ कार्य की शुरुआत की गई। यह रामलीला महोत्सव आने वाले दिनों में भी विभिन्न लीलाओं के मंचन के साथ जारी रहेगा। रामलीला का शानदार मंच संचालन प्रभारी अरविंद दीक्षित द्वारा शानदार तरीके से किया गया।