
बुलंदशहर। पूरे प्रदेश में दलितों पैर गंभीर हमले हो रहे हैं। दलितों पर भाजपा सरकार बनते ही हमले बढ़ गए। सरकार द्वारा सरक्षण प्राप्त गुंडों ने टोल के पास टायर फ़ेंक कर हमला किया जिससे मेरे काफिले में चल रही कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार और करणी सेना द्वारा उनके काफिले पर किये गए हमले को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो सामंती प्रवत्ति के लोग है उन्हें लगता है मेरी बिरादरी की सरकार है । प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि कार्यवाई करेंगे लेकिन कार्यवाई ऐसी होनी चाहिए कि हमलावरों के मन में खौफ पैदा हो । दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं । आंबेडकर प्रतिमाओं को तोडा जा रहा है । अब प्रशाशन टूटी प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाएँ रख दे रहा है लेकिन अराजक तत्वों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है । प्रशाशन ने हमें जाने नहीं दिया ।