
बुलंदशहर। मामला तहसील खुर्जा के गांव बादशाहपुर पचगांई विकासखंड अरनिया का है। जहाँ ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान जयवती के पुत्र द्वारा भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील खुर्जा के गांव बादशाहपुर पचगांई विकासखंड अरनिया में ग्राम प्रधान जयवती के पुत्र द्वारा ग्राम पंचायत भवन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और ग्राम प्रधान के पुत्र उसे अपने निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं।
आरोप है की कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत भवन को कब्जा मुक्त करने और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।