बुलंदशहर: पुलिस ने सत्यवीर हत्याकांड का खुलासा कर दोनों बेटों को किया गिरफ्तार, जमीन के लालच में की थी पिता की हत्या

बुलंदशहर । बुलंदशहर स्वाट टीम व ककोड़ थाना पुलिस ने सत्यवीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें सत्यवीर का शव गांव में बंबे के पास है खाली प्लॉट में मिला था। और मृतक के पुत्र इंद्रजीत की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। स्वाट टीम व ककोड़ थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक सत्यवीर के दोनों पुत्र इंद्रजीत व जैकी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों बेटों ने कबूल किया है कि उनके पिता शराब पीने व जुआ सट्टा खेलने के आदि थे तथा उनके पिता के नाम 38 बीघा भूमि थी उन्हें डर था कि उनके पिता कहीं इस जमीन को ना भेज दें इसी के चलते दोनों भाइयों ने मिलकर अपने पिता को नीद की गोली खिलाकर दुपट्टे के गला घोंटकर हत्या की थी और शव को गांव में बंबे के पास खाली प्लॉट में फेक आए थे। पुलिस ने दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा एक मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर