
Bulandshahr : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने आम जनता को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। जिले की सर्विलांस टीम और पुलिस प्रशासन ने बीते दिसंबर माह में गुम हुए 151 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर लिए हैं। इन बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 38 लाख रुपये आंकी गई है।
बुलंदशहर पुलिस लाइन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बरामद किए गए मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को सौंपा। जैसे ही लोगों के हाथ में उनका खोया हुआ कीमती फोन पहुंचा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने फोन वापस पाकर कई मोबाइल स्वामी भावुक नजर आए।
लोगों का कहना था कि उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन बुलंदशहर पुलिस के प्रयासों ने उनका भरोसा फिर से जगा दिया है। उपस्थित नागरिकों ने एसएसपी और पूरी पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए दिल से धन्यवाद दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्विलांस टीम ने दिसंबर महीने में खोए हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 38 लाख रुपये है। पुलिस का निरंतर प्रयास रहता है कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।










