बुलंदशहर: वक्फ संशोधन बिल को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, कस्बे में किया फ्लैग मार्च

बुलन्दशहर। बुलंदशहर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अलर्ट मोड पर यथासंभव कदम उठाए हैं। इस संदर्भ में, पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया, ताकि जनता के बीच सुरक्षा का अहसास हो सके और किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए तैयार रह सकें।

जिले के गुलावठी कस्बे में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दी। सीओ-सिकन्द्राबाद पूर्णिमा सिंह व गुलावठी कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक द्वारा कस्बे में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस-फोर्स के साथ कस्बा गुलावठी क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।

साथ ही आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर