
बुलंदशहर/सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बरार मार्ग पर शातिर गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इकबाल पुत्र शाहिद निवासी संभलहेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर और गुलजार पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी बजहेड़ी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। इकबाल घायल बदमाश है।

बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक सफेद रंग की औरा कार बरामद हुई है।
इकबाल पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गौवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। गुलजार पर भी गौवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
अनिल कुमार शाही, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराबाद, के नेतृत्व में टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार किया। टीम में उ0नि0 के0के0 गौतम, मेजर सिंह विर्क, दल सिंह, योगेश कुमार, देवेन्द्र, प्रमोद कुमार, राहुल सागर, का0 विनोद कुमार और रोहित कुमार शामिल थे। स्वाट टीम में राहुल चौधरी, प्रभारी स्वाट टीम के नेतृत्व में है0का0 कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी, मोहम्मद आरिफ, का0 रोहित कुमार, नरेन्द्र कुमार, सचिन चौहान और का0 श्याम सुन्दर शामिल थे।
यह भी पढ़े : झाँसी में हैवानियत! युवक के चेहरे पर कालिख पोती, चप्पलों से पीटा, मुर्गा बनाया, VIDEO वायरल










