
बुलंदशहर । गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में किसानों के लिए सिर दर्द बने शातिर चोरों के साथ बीती रात पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की टांग में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने हापुड़ के रहने वाले दो बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोर पेशेवर अपराधी हैं।
आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में करीब आठ-आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं। बीती रात जनपद बुलंदशहर के गुलावठी थाना पुलिस और स्वाट टीम फ़काना नहर के पास चैकिंग कर रही थी तभी एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर दी तो खुद को घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान हापुड़ निवासी इस्तकार के रूप में हुई तथा उसका साथी सद्दाम भी पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया। पकड़े गए आरोपी जंगल में किसानों की ट्यूबवैलों से मोटर चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे। ये चोर किसानों और पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे। चोरों के कारण किसान रात को अपने ट्यूबवैलों पर सोने को मजबूर थे।
आरोपियों ने जनपद बुलन्दशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में कई ट्यूबवैलों से मोटर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक पिकअप वाहन, तमंचा-कारतूस, चाकू और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण तथा तांबे का तार बरामद हुआ है।