
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। बीती रात सिकंदराबाद पुलिस को शेरपुर कट पर चेन स्नेचिंग और टप्पेबाजी करने वाले लुटेरों के साथ मुठभेड़ का सामना करना पड़ा। इस मुठभेड़ में विजय नगर निवासी शातिर बदमाश गुल मोहम्मद घायल हो गया, जबकि उसके साथी अखलाक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान गुल मोहम्मद के एक और साथी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
घायल गुल मोहम्मद को तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, दो जोड़ी कुंडल और एक बाइक बरामद की। फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।

क्षेत्राधिकार पूर्णिमा सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ये बदमाश शातिर लुटेरे हैं, जिन्होंने 16 दिन पहले खुर्जा रोड पर एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना चोला में मुकदमा पंजीकृत है। इसके अलावा, सिकंदराबाद में भी महिलाओं को ठगी का शिकार बनाकर कुंडल उतरवा कर भागने का मामला सामने आया था। दोनों मामलों में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी।