बुलंदशहर : पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़, एक घायल व दूसरा फरार

बुलंदशहर। जिले में खुर्जा कोतवाली पुलिस की राह चलते लोगों से छीनेती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद इस गैंग का एक सदस्य जुनैद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

रास्ते में चलते हुए लोगों से आरोपी जुनैद और उसके साथी द्वारा कुछ दिन पहले मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। खुर्जा देहात क्षेत्र में युवक से मोबाइल लूटने के बाद से पुलिस इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार लुटेरे जुनैद के फरार साथी की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए इस बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किए हैं।

पुलिस ने इस शातिर गैंग के सदस्य को पकड़ते हुए अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है। खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र में, खुर्जा देहात पुलिस ने हाईवे पर लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले इस गैंग पर कार्रवाई करते हुए, अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें