
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने बाइक सवार शातिर लूटेरे को मुठभेड़ में घायल कर दिया। आरोपी की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो मैनपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद की है।
सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि सिकन्द्राबाद पुलिस दनकौर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और बिजलीघर के पास उन्हें घेर लिया। मुठभेड़ में जितेंद्र उर्फ जीतू घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने जितेंद्र के कब्जे से 1 देसी तमंचा, 1 जिंदा और 1 खोखा कारतूस, 1,60,000 रुपये की नकदी और चोरी की बाइक बरामद की है। जितेंद्र उर्फ जीतू के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और यूपी के विभिन्न जनपदों में 38 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, उ0नि0 सुरेश सिंह, उ0नि0 दर्पण चौधरी, उ0नि0 कोमल सिंह, है0का0 कपिल कुमार, का0 रोहित कुमार और का0 सुमित कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश में खंगाले गए शेख हसीना के बैंक लॉकर, 9.704 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण मिले











