Bulandshahr : पुलिस ने किया अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

Bulandshahr : पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 पुरुष और 2 महिलाओं समेत 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस संबंध में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25,000 रुपये नकद, चोरी के आभूषण, एक अवैध तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई एक इको कार बरामद हुई है।

प्रेस वार्ता के अनुसार, यह गिरफ्तारी 15 सितंबर 2025 को सिकंदराबाद पुलिस द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान नॉर्मल स्कूल के पास से की गई। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने खुलासा किया कि गिरफ्तार चोरों ने बुलंदशहर, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर समेत कई जनपदों में 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेंद्र पुत्र जगदीश, निवासी गेसूंपुर; अर्जुन पुत्र ऋषिपाल, निवासी बड्डा, किठौर, मेरठ; रीना पत्नी अमित, निवासी जलालपुर, खरखौदा, मेरठ; और धोनी उर्फ पारो पुत्री राजेंद्र, निवासी गेसूंपुर, सिकंदराबाद के रूप में हुई है।

इन आरोपियों ने हाल ही में सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम दिया था, जिनमें एक घर से आभूषण और 1 लाख रुपये नकदी की चोरी, चांदी के आभूषणों की चोरी और एक यात्री को लिफ्ट देकर उसके बैग से 5,000 रुपये व आभूषण चोरी करने की घटना शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र और अर्जुन का लंबा आपराधिक इतिहास है, जबकि रीना और धोनी के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहना
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने इस गिरोह को पकड़ने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हुआ है। टीम में सिकंदराबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही, उपनिरीक्षक नीरज शर्मा, विक्रम सिंह, विपुल कुमार, विपिन कुमार, महिला उपनिरीक्षक रंजना, हवलदार कपिल कुमार, सिपाही रोहित कुमार, सुमित कुमार और महिला सिपाही सरिता चौधरी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें