बुलंदशहर : पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

बुलंदशहर, सिकंदराबाद : पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के ग्राम वीरखेड़ा से की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5,778 रुपये नकद, 2 बाइबिल, प्रार्थना पंपलेट, 1 बुकलेट, 1 कैशबुक, 1 बैलेंस शीट और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे आसपास के जनपदों में घूम-फिरकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं और स्थानीय हिंदू लोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में सम्मिलित कराते हैं। उन्होंने इससे पूर्व भी आसपास के कई जनपदों में काफी लोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की स्वीकारोक्ति की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
पध्यन पुत्र दमाराम, रवि पुत्र पत्थन, प्रदीप पारखा पुत्र सतीश पारखा, सुंदर सिंह पुत्र सलेख, दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय सगवा राम, कृष्णा बेनीवाल पुत्र भेद प्रकाश, राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम आशी, नीलम पुत्री प्रेमचंद और आशू पुत्र मनीराम।

पुलिस टीम ने की कार्रवाई
पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, अरुण कुमार, नीरज शर्मा, कुमार, बतेन्द्र शर्मा, आशीष कुमार, राहुल सरोज, नौदू कुमार, रजनी वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

हिंदू समाज को तोड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई – रविंद्र शर्मा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में हिंदू समाज के एक परिवार का धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
इटवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने पर पुलिस को साधुवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय इस तरह के गिरोह पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह लोग देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं और हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदू समाज इन ताकतों का विरोध करता है। उन्होंने पुलिस से इस प्रकार के कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल