बुलंदशहर : पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 5 स्कूटी और 2 बाइक बरामद

  • आसपास के जनपद में देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम।

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र से है। जहां कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगरुआ अंडरपास के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 स्कूटी 2 मोटरसाइकिल व एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

बताया जा रहा है ये शातिर वाहन चोर आसपास के जनपदों मेरठ हापुड गाजियाबाद व नोएडा से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। वाहन चोरी करने के बाद ये लोगों चोरी के वाहन की नंबर प्लेट बदल कर व चेचिस नंबर को घिस कर वाहन को बेच दिया करते थे और आर्थिक लाभ कमाया करते थे। पुलिस ने इन शातिर वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 5 स्कूटी व 2 मोटरसाइकिल बरामद की है।

तीनों वाहन चोरों की पहचान मेरठ जनपद निवासी सुनील विकास व मोहसिन के रूप में हुई है। सुनील पेशे से मिस्त्री का भी काम करता है जोकि चोरी की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर चेचिस नंबर घिस दिया करता था जिसके बाद ये लोग चोरी के वाहनों को बाजार के बेच दिया करते थे। इन तीनों शातिर वाहन चोरों पर विभिन्न जनपदों में करीब 2 दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें