बुलंदशहर : पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बुलंदशहर। जिले के थाना गुलावठी के पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा की 8 बैटरी, थ्री व्हीलर लोडर और अवैध हथियार बरामद किया है।

सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना गुलावठी पुलिस ने चलते ट्रक में लदी ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को बराल चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

चोरों के कब्जे से चोरी की ई-रिक्शा की 8 बैटरी, थ्री व्हीलर लोडर और अवैध हथियार बरामद किया है। चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर