बुलंदशहर : पुलिस व स्वाट टीम ने 45 लाख की स्मैक के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर । थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान हजारा नहर श्मशान घाट के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 लाख रूपये की कीमत की 592 ग्राम स्मैक व 500 ग्राम कट पाउडर बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया तस्कर शादाब स्मैक की तस्करी करने के लिए जा रहा था जिसको पुलिस गिरफ़्तार किया है।

एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम देहात ने चेकिंग के दौरान हजारा नहर श्मशान घाट के पास से एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45 लाख रूपये की कीमत की 592 ग्राम स्मैक व 500 ग्राम कट पाउडर बरामद की है। तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई