बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

बुलंदशह : पुलिस को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। इस दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संदेश देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। वायरल वीडियो मां वीरांगना अवंतिका बाई लोधी के जन्मदिन के अवसर पर निकाली गई यात्रा से जुड़ा है। इस घटना में वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी बुलंदशहर द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनपद बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में 16 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यात्रा और जुलूस निकाला जा रहा था। इसी यात्रा को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी कि यात्रा में नंगी तलवारें लहराई जा रही हैं। इस सूचना पर पुलिस ने यात्रा के दौरान तलवार लहराने वाले लोगों और यात्रा आयोजकों को स्थानीय थाने पर बुलाया। इसके बाद सभी को हिदायत देकर पुलिस ने यात्रा का सुचारू रूप से समापन कराया।

इस घटना को लेकर यात्रा निकालने वाले संगठन द्वारा पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पूरी घटना का संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच एसपी देहात तेजवीर सिंह को सौंपी है।

प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने जानकारी दी कि 16 अगस्त को शोभायात्रा के दौरान नंगी तलवार लहराने का मामला सामने आया था, जिस पर थाना प्रभारी रामघाट द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई थी। यात्रा बिना किसी अनुमति के निकाली जा रही थी। इसके संबंध में आयोजकों और तलवार लहराने वाले लोगों को हिदायत देते हुए यात्रा में शामिल होने की अनुमति पुलिस द्वारा दी गई थी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डालकर पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी के निर्देश पर पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें