बुलंदशहर: जिला अस्पताल में एक्सपायर इंजेक्शन लगाकर मरीजों की जान से किया जा रहा खिलवाड़

बुलंदशहर – खबर बुलंदशहर के जिला अस्पताल है जहां अस्पताल मे भर्ती एक युवती के पिता ने अस्पतालकर्मियों पर एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। गांव खेलिया निवासी रियाजुद्दीन ने बताया है कि उसकी बेटी मुस्कान 12 मार्च से पेट दर्द और उल्टी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है।

बीती रात को ड्यूटी पर तैनात नाइट स्टाफ द्वारा मरीज के परिजनों को कुछ इंजेक्शन दिए गए। बाद में सुबह ड्यूटी पर आए स्टाफ द्वारा जब उन इंजेक्शन को लगाए जाने की बात कही गई तो पिता द्वारा इंजेक्शन को चेक किया गया तो वह है एक्सपायरी डेट का था। इंजेक्शन पर फरवरी 2025 एक्सपायरी डेट पड़ी थी। मरीज के परिजन द्वारा हॉस्पिटल के मेडिकल वार्ड मे ड्यूटी पर तैनात पुरुष स्टाफ पर धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं इस मामले में जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ प्रदीप कुमार राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है उनके द्वारा जांच की जा रही है निश्चित ही यह लापरवाही है। और लापरवाही करने वाली कर्मचारी पर उचित करवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई