बुलंदशहर : विद्युत की एक चिंगारी और गेहूं की तीन बीघा फसल जलकर राख, आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

  • कई गांव के ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू

सिकंदराबाद, बुलंदशहर । तहसील क्षेत्र के गांव में विद्युत चिंगारी से किसान की तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

राजकुमार शर्मा पुत्र करण सिंह निवासी गांव किशनपुर ने बताया कि उनकी गेहूं की खड़ी फसल में विद्युत चिंगारी गिरने से भयंकर आग लग गई आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।

लेकिन तब तक तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान राजकुमार ने विद्युत विभाग के एसडीओ को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर