बुलंदशहर : दहेज के लिए नवविवाहिता को छत से फेंका, हुई मौत, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

[ फाइल फोटो ]

बुलंदशहर । जनपद के शिकारपुर कस्बे में मोहल्ला भीम नगर खेड़ा में एक नवविवाहित महिला की छत से गिरकर संदिग्ध हालातो में मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने के चलते छत से गिराकर महिला की हत्या की है।

बताया जा रहा है मृतक महिला का 4 वर्ष पूर्व शिकारपुर कस्बे में विवाह हुआ था। और तभी से मृतक महिला के साथ ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट किया करते थे और आज महिला की संदिग्ध हालातों में छत से गिरकर मौत हो गई है।

महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग के चलते महिला को छत से गिराकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं मौके पर सीओ सहित भारी पुलिस बल भी पहुंचा है और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पूरी घटना शिकारपुर कस्बे के भीम नगर खेड़ा मोहल्ले की बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें