बुलंदशहर : बंद मकान से एक लाख से अधिक की चोरी, जागरण में गया था परिवार

गुलावठी, बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरली में चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर करीब एक लाख रूपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।

जानकारी के अनुसार, कुरली के महीपाल सिंह अपने परिवार सहित हापुड़ के पिलखुवा में अपनी रिश्तेदारी में एक जागरण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। महीपाल सिंह ने जब जागरण से वापस लौटे तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। घर में सामान-तितर बितर पड़ा था तो गेट व अलमारी के ताले टूटे हुए थे।

महीपाल सिंह ने बताया कि चोरों ने दो सोने की अंगूठी, एक पायजेब-सैंपल चांदी, इंवर्टर बैटरा व 20 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे