बुलंदशहर : लापता युवक कपिल की धारदार हथियार से हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

बुलंदशहर। जिले के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव जटपुरा रोड स्थित बम्बे के किनारे एक लापता 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव बम्बे के किनारे एक ईंख के खेत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उम्र तक की पहचान 25 वर्षीय कपिल चौधरी पुत्र दुर्जन सिंह के रूप में हुई।

जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में कपिल चौधरी नाम का 35 वर्षीय व्यक्ति संदीप परिस्थितियों में लापता हो गया था इसकी तलाश युवक के परिजन कर रहे थे बताया जा रहा है कि कपिल कल रविवार से गायब था जिसका शब्द आज सुबह ईंख के खेत में मिला है मृतक के शरीर पर अनेक गम्भीर चोट के निशान मिले है।

सूचना पर थाना प्रभारी रामफल सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए और घटनास्थल से पुलिस को महत्वपूर्ण सबूत मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक युवक के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग