
बुलंदशहर। जिले के थाना औरंगाबाद क्षेत्र में देर रात एक युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जब वह देवी मंदिर से अपने घर लौट रहा था। इस फायरिंग में युवक के पेट में गोली लगी है। घटना औरंगाबाद थाना क्षेत्र के पाली बेगपुर गांव में हुई।
घायल युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने एक साथी के साथ लौट रहा था, और उसका साथी बाल-बाल बच गया।

गोली चलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी देहात तेजवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना जानबूझकर की गई है या कोई हादसा है।

फिलहाल, घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, गोली चलाने वाले बदमाश घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़े : अल-कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार, 4 आतंकी, 5 इंस्टाग्राम अकाउंट से फैला रहे थे ‘जिहाद’