बुलंदशहर : शरारती तत्वों ने मंदिर में भगवान की प्रतिमाएं तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

बुलंदशहर। जिले के छतारी थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने नवरात्र शुरू होने से पहले माहौल खराब करने की कोशिश की है। छतारी के नारऊ गांव में शिव परिवार व दुर्गे मां की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित किया है, जिसको लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है।

वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। छतारी थाना क्षेत्र में नवरात्रि शुरू होने से पहले माहौल बिगड़ने की शरारती तत्वों द्वारा कोशिश की गई है। नारऊ गांव के पथवारी मंदिर पर शिव परिवार और दुर्गा मां की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा खंडित किया गया है।

पथवारी मंदिर पर मूर्ति खंडित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।मूर्ति टूटने की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगाम किया। जिले के तमाम पुलिस व प्रशासन के अधिकारी CO डिबाई, तहसीलदार शिकारपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद हैं। और ग्रामीणों से वार्ता कर ग्रामीणों को मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना और आरोपियों की गिरफ्तारी का जल्द आश्वासन दिया जिस शांत पर ग्रामीण शांत हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई