
बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर हमलावरों ने किसान पर फवड़ा से किया हमला किया है। बताया जा रहा है पीड़ित किसान अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी हमलावरों ने धारदार फावड़े से किसान पर हमला बोल दिया युवक के चेहरे पर चोट आई है।
पीड़ित के परिजनों में डायल 112 को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने पीड़ित किसान की हालात को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित किसान के परिजनों की तहरीर पर तीन हमलावरों के खिलाफ नाम दर्ज FIR दर्ज की है।
वही, पीड़ित किसान के परिजनों का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है। बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखनी का पूरा मामला बताया जा रहा है।










